micromax new mobile 2021| micromax new mobile launch date | micromax new launch phone |


Micromax ला रही है एक और कम कीमत वाला देसी स्मार्टफोन Micromax IN 1, 19 मार्च को होगा लॉन्च | 


भारतीय मोबाइल कंपनी Micromax ने पिछले साल इंडिया में दो सस्ते स्मार्टफोन Micromax In Note 1 और Micromax In 1b लॉन्च किए थे। इन Mobile phone के साथ माइक्रोमैक्स ने स्मार्टफोन बाजार में नई शुरूआती की थी | माइक्रोमैक्स के इन दोनों स्मार्टफोंस को मिलाजुला रिस्पांस मिला और काफी लोगों ने इन्हें पसंद भी किया। वहीं अब एक बार फिर ‘Made In India’ का टैग लेकर यह कंपनी अपना नया स्मार्टफोन पेश करने जा रही है जो आने वाली 18 मार्च को Micromax IN 1 नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा

Micromax IN 1 India Launch on 19 March specs price sale offer


अभी तक फोन के बारे में और कुछ नहीं पता है, लेकिन हम अनुमान लगा सकते हैं कि यह एक 5G फोन हो सकता है माइक्रोमैक्स इन 1 एक एंट्री-लेवल मीडियाटेक डाइमेंशन चिपसेट या क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। 


Made In India 5G की भी तैयारी


कंपनी के को-फाउंडर राहुल शर्मा यह बयान पहले ही दे चुके हैं कि कंपनी Micromax 5G phone भी लेकर आएगी। माइक्रोमैक्स ने दरअसल ‘लेट्स टाॅक इंडिया के लिए’ नाम से यूट्यूब पर एक टाॅक सेशन को आयोजित किया था जिसमें मोबाइल यूजर्स और माइक्रोमैक्स फैंस द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए गए थे। इसी दौरान एक यूजर के सवाल का जवाब देते हुए राहुल ने कबूला की माइक्रोमैक्स 5जी फोन के निर्माण में लगी हुई है।


कंपनी को-फाउंडर ने बताया है कि माइक्रोमैक्स अपने 5जी इनेबल्ड मोबाइल फोन पर काम शुरू कर चुकी है और बेंगलुरु स्थित कंपनी के आर एंड डी सेंटर में इसे सांचे में ढाला जा रहा है। राहुल शर्मा के अनुसार माइक्रोमैक्स बेहद जल्द अपने 5जी स्मार्टफोन को बाजार में उतार देगी और यह मोबाइल फोन मेड इन इंडिया होगा। लगे हाथ आपको बता दें कि 5जी फोन के अलावा माइक्रोमैक्स वायरलेस इयरफोन और स्पीकर्स के साथ ही अन्य स्मार्ट एक्सेसरीज़ भी मार्केट में लाॅन्च करने वाली है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

what is aarogya setu app ?

Download ios whatsapp in android | how to download and install gbwhatsapp pro latest version for android |

अगर आप भी Youtube से Songs को Download (Audio/Video) करना चाहते है वो भी फ्री में तो आप इस Trick का USE कर सकते हैं| how to download videos from youtube to gallery |